कोरबा@बाहरी आदमी का नहीं,अपने सगा-संगी का करे भरोसा : डॉ. महंत

Share

आपके बच्चों और प्रदेश की सुरक्षा के लिए हमेशा संकल्पित हूं

कोरबा,06 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपना जनसंपर्क व कार्यकर्ता सम्मेलन में मार्गदर्शन देने का क्रम जारी रखा है। उरगा में आयोजित लॉक कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में डॉ.महंत ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों का हमेशा से आशीर्वाद मिलता रहा है और यही आशीर्वाद आगे भी मिलते रहने की अपेक्षा है। पिछले चुनाव में 29 हजार वोटों से सांसद ज्योत्सना महंत को जिताया था और इस बार भी इससे अधिक वोटों से जिताना है। डॉ. महंत ने कहा कि आप सबके दुख-तकलीफ में साथ खड़ा रहा और आगे भी साथ रहूंगा। रामपुर विधानसभा में पिछली बार जब हमारा विधायक नहीं था, तब भी ज्योत्सना महंत हर गली, हर गांव में पहुंची। इस बार कांग्रेस का विधायक है तब भी ज्योत्सना महंत ने अपना संपर्क लगातार बनाए रखा है। उन्होंने छाीसगढिय़ा अंदाज में कहा कि बाहरी लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं, आप लोगों को बाहरी आदमी का भरोसा नहीं करना है, अपने आदमी का भरोसा करें, अपने सगा-संगी, गंवईया आदमी का भरोसा करें और उसे जिताने के लिए सब मिलकर काम करें। डॉ. महंत ने कहा कि आपके बच्चों के भविष्य और प्रदेश की सुरक्षा के लिये मैं हमेशा साथ खड़ा हूं ढ्ढ इसके लिये संकल्प भी लेता हूं।


Share

Check Also

सूरजपुर@पूरन राम राजवाड़े ने दो नए विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत जरही में अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने …

Leave a Reply