Breaking News

कोरबा@सजग कोरबा के तहत 45320 नग नशीले कैप्सूल एवंटेबलेट कीमती रकम 2,06,294 को किया गया जप्त

Share


युवाओं के भविष्य को नष्ट करने वाली घातक नशीले कैप्सूल बेचने वालों पर पुलिस का प्रहार

कोरबा, 06 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले में नशे के कारोबार में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है,जिसपर जिले की पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा इसके रोकथाम करने के लिए सजग कोरबा अभियान चलाते हुए कार्यवाही लगातार कर रही है । इसी तारतम्य में नशे के कारोबारियों पर लगाम कसते हुए दिनांक 05 अप्रैल को उरगा पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा सयुक्त बड़ी कार्यवाही कि गई । जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किये गए,जिनसे लगातार सूचना प्राप्त कर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सायबर सेल कोरबा की टीम शहर में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बरबसपुर बाईपास रोड उरगा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीली मनोोजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराया गया । जिस पर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद मुखबिर के बताये स्थान पर साइबर सेल की टीम एवं उरगा पुलिस के द्वारा पहुंचकर घेराबंदी की कार्यवाही कर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम अमन साडें पिता विनोद साण्डे उम्र 23 वर्ष बरबसपुर थाना उरगा जिला कोरबा बताया । जिसके पास से पॉलीथिन थैली में अवैध नशीला मनोोजक पदार्थ पैकेट में मिला । इस संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया । अमन के निशानदेही पर परमेश्वर केवट एवं टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर को पकड़ने के लिए टीम रवाना किया गया । संदेहियों ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया,एवं पूछताछ करने पर अपना नाम परमेश्वर केवट पिता स्व. दाऊ राम उम्र 28 वर्ष साकिन खोकसा थाना नैला जिला जांजगीर-चांपा तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर पिता स्वर्गीय लल्ला राठौर उम्र 27 वर्ष साकिन सारागांव जांजगीर चांपा का होना बताया । जिनपर विधिवत कार्यवाही करते हुये तलाशी लेने पर पीवोन स्पास प्लस के 47 पैकेट में कुल 11520 कैप्सूल, अल्प्राजोलम 0.5 का 52 पैकेट में कुल 31200 टेबलेट, नाइट्रोसम -10 का 26 पैकेट में कुल 2600 टैबलेट को बरामद कर कजा कुल 45320 नग कीमती रकम 2,06,294 को जप्त कर कजा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध उपरोक्त कृत्य धारा 21 (ष्ट) एन.डी. पी.एस. एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया के ये नशीली दवाइयां झारखंड से लाया जाकर इन आरोपियों द्वारा बेचा जा रहा था । जिले के पुलिस कप्तान ने इस बड़ी कार्यवाही में नगर वासियों के सहयोग एवं पुलिस, साइबर सेल टीम की सूझबूझ से की गई कार्यवाही पर बधाई देते हुए कहा के हर एक नागरिक को जागरूक होते हुए अपने आस पास हो रहे अवैधानिक कार्यों से पुलिस को अवगत कराएं, जिससे अवैध कार्यों में अंकुश लगाया जा सके । साथ ही उन्होंने कहा के सजग कोरबा अभियान का उद्देश्य है जिले में पुलिस और जनता के बीच की दूरियां को काम करते हुए पुलिस के प्रति विश्वास स्थापित करना, जिससे जनता के सहयोग मिल जिले में अवैधानिक कार्यों को रोका जा सके,साथ ही उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे की लत को देखते हुए कहा के हर एक की यह नैतिक जिम्मेदारी होना चाहिए की वे नशे के कारोबार करने वालों को रोकने में पुलिस की मदद करें,जिससे पुलिस इन अवैध कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए युवाओं को नशे के कजे में जाने से बचा सके ।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply