अम्बिकापुर,06 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। नाबालिग लडक¸ी से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। 4 अपै्रल की रात को नाबालिग लडक¸ी घर के बाहर बर्तन धो रही थी। इस दौरान अभय गुप्ता उर्फ पंडारी नामक व्यक्ति आया और लडक¸ी से पीने के लिए पानी मांग। इस दौरान आरोपी जबरन लडक¸ी को घर के पीछे लेजाकर मुंह बंद कर दिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह मुंह खोलकर पीड़ता परिजन को आवाज दी। परिजन पहुंचे तब तक आरोपी वहां से भाग गया। पीडि़ता के पिता ने मामले की रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
