मनेंद्रगढ़@स्वीप के तहत मितानिनों ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Share


मनेंद्रगढ़,06अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की गयी है। इसी के परिपालन में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विगत दिवस विकासखंड खडगवा के मितानिनों के द्वारा बिजली ऑफिस से लेकर एकलव्य स्कूल पोडीडीह तक खड़गवां के समस्त चौैक-चौराहों में मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया और समस्त नागरिकों से लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान करने अपील किया गया और उन्होंने मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में अपना मताधिकार का योगदान देने आहवान किया। खडगवां में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें समस्त मितानिन और मितानिन प्रशिक्षक साथ में विकासखंड से मितानिन (विकासखंड समन्वयक) ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्वास्थ विभाग द्वारा स्वीप के माध्यम से रैली निकाली गयी। वहीं रैली में शामिल अधिकारियों नें मतदाताओं से अपील करते हुये आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान खड़गवां स्वास्थ विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुये। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान, आपका मतदान ही लोकतंत्र की जान है जैसे स्लोगन का वाचन करते हुए 07 मई 2024 को मतदान करने अपील करते हुए लोगों जागरूक किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply