मनेन्द्रगढ़@महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टरवार किया जा रहा स्वीप कार्यक्रम

Share


मनेन्द्रगढ़,06 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना खड़गवां के अंतर्गत सेक्टर उधनापुर में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उधनापुर की वरिष्ठ मतदाता उर्मिला 60 वर्ष, जानकी 58 वर्ष सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का शुभारंम सेक्टर पर्यवेक्षक कुमारी संगीता सिंह के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी 7 मई 2024 होने चुनाव के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने को कहा गया। बिना किसी प्रलोभन, अपने विवेक से अपने मत का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नव मतदाताओं तथा नव विवाहितों को पुष्प गुच्छ व श्रीफल से सम्मानित किया गया। उसके बाद सभी मतदाताओं ने एक साथ मिल कर रैली व प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। इसके साथ ही सभी उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी गयी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply