रायपुर@जांच के दौरान दुर्ग में सबसे ज्यादा कैश मिला

Share


रायपुर,05 अप्रैल 2024 (ए)।
अलग-अलग जिलों में वाहनों की जांच के दौरान 9.80 करोड़ रुपए कैश सीज किए गए हैं। इसी तरह 6 सुरक्षा एजेंसियों सीआरपीएफ , बीएसएसफ, सीआईएसएफ आईटीबीपी एसएएफ और एनएसजी के साये में चुनाव जांच के दौरान 9 करोड़ 80 लाख कैश, 27 हजार 979 लीटर शराब, 1 हजार किलो से ज्यादा नशीली सामग्री और करीब पौने दो करोड़ के गहने जब्त किए गए हैं।
इसमें दुर्ग पुलिस पहले नंबर पर है। दुर्ग पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान 3 करोड़ 64 लाख रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर रायपुर पुलिस है, जिसने वाहन चेकिंग के दौरान 3 करोड़ 52 लाख रुपए कैश पकड़ा है। बता दें राजनांदगांव में 23, महासमुंद में 19 और कांकेर में 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन ने नॉमिनेशन किया है। वहीं, बस्तर में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।


पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए 36 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ , बीएसएसफ, सीआईएसएफ आईटीबीपी एसएएफ और एनएसजी जवानों की मांग भी की है। मतदान दलों और सुरक्षाकर्मियों को पोलिंग बूथ और कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के लिए 36 हजार 123 वाहनों को किराए पर लिया जाएगा।


दुर्ग- 3.64 करोड़ रुपए
रायपुर- 3.52 करोड़ रुपए
राजनांदगांव- 1.34 करोड़ रुपए
रायगढ़- 62 लाख रुपए
महासमुंद- 20 लाख रुपए
दंतेवाड़ा- 18 लाख रुपए
जांजगीर-चांपा- 8 लाख रुपए
कोंडागांव- 2 लाख रुपए
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 1 लाख रुपए


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply