अंबिकापुर,@बैसाखी पर्व पर क्रिकेट प्रतियोगिता, अकाल पूरख की फौज बनी विजेता

Share


अंबिकापुर,05 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। पंजाबी युवा समिति अंबिकापुर के तत्वाधान में गांधी स्टेडियम में 1 अप्रैल को बैसाखी पर्व के उपलक्ष में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अंबिकापुर, विश्रामपुर और पत्थलगांव की सिख समाज और सिंधी समाज की सात टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आरंभ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार रघुवीर सिंह छाबड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा अंबिकापुर के पदाधिकारी एवं पंजाबी युवा समिति के पदाधिकारी सक्रिय रहे। फाइनल मैच को स्टेडियम ग्राउंड में खेला गया । इस रोमांचक मैच में पहले खेलते हुए 12 ओवर के मैच में गुरु नानक इलेवन की टीम ने 12 ओवर में 152 रन बनाएं जिसे अकाल पूरख की फौज ने पीछा करते हुए 11.5 ओवर में ही एक गेंद रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमें गुरु नानक इलेवन और अकाल पूरख की फौज इन दो टीमों के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें विजेता अकाल पूरख की फौज रही। प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए और रन अप को 5000 रुपए दिए गए इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने में पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह पबियाल और उनकी टीम ने काफी मेहनत की और एक बेहतरीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार रघुवीर सिंह छाबड़ा ने युवाओं को अच्छे स्वास्थ के खेलों के प्रति जागरूक होने पर बल दिया और बैसाखी पर्व पर अग्रिम शुभकनाएं भी दीं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply