अंबिकापुर@संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती पर हुई महाआरती,निकली भव्य शोभा यात्रा

Share


अंबिकापुर,05 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। नगर में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन नगर एवं लॉक साहू समाज द्वारा शहर के दर्रीपारा स्थित साहू समाज के भवन में किया गया। भक्त माता कर्मा जयंती को लेकर सुबह भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना करते हुए महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा व श्रीकृष्ण भगवान के छायाचित्र का पूजन अर्चन कर किया गया। महा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा समाज के भक्त कर्मा भवन से निकल गई। जो दर्रीपारा से अस्पताल रोड,अग्रसेन चौक, महामाया चौक,संगम चौक,ब्रह्म रोड,पोस्ट ऑफिस रोड से होकर साहू धर्मशाला पहुंची। समाज के लोगों ने जयंती को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम का भी आयोजन किया। कई जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। पूरे आयोजन को लेकर स्वजातीय युवाओं, महिलाओं, बच्चों सहित बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा गया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply