राजनांदगांव@क्या राजनांदगांव में बैलेट पेपर से होगा चुनाव?

Share


राजनांदगांव,03 अप्रैल 2024 (ए)
। निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव में उस समय कौतुहल भरा माहौल निर्मित हो गया, जब एक साथ सैकड़ों की संख्या में लोग लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए पहुंच गए। बताया गया कि फार्म लेने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता-समर्थक हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मंशा से फार्म भरने की रणनीति के तहत इनके द्वारा फॉर्म खरीदा गया है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6 राजनांदगांव के लिए आज 3 अप्रैल को जिला कार्यालय में कुल 8 नामांकन प्राप्त किये गए। वहीं कुल 210 अभ्यर्थियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया। इस तरह अब तक कुल 241 नामांकन फॉर्म लिए जा चुके हैं।


छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने दुर्ग के पाटन क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए बैलेट पेपर से चुनाव की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, अगर बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए तो 375 प्रत्याशी का आंकड़ा पार करना होगा। तब ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। भूपेश बघेल की इस बात का राजनांदगांव लोकसभा सीट पर व्यापक असर दिखाई दे रहा है।


आज नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 4 अप्रैल से एक दिन पहले कलेक्टर कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र लेने वालों का रेला नजर आया। यहां राजनांदगांव लोकसभा सीट के सभी ब्लॉक से बड़े पैमाने पर लोग 50-60 की संख्या में नामांकन फार्म लेने पहुंचे। लोग फार्म लेने लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मजे की बात यह है कि इनमें से कई लोग ऐसे थे, जो एक ही गांव और मोहल्ले से थे। इनमें ज्यादातर संख्या महिलाओं की नजर आई।


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील का अनुशरण करते हुए राजनांदगांव लोकसभा सीट से लगभग 450 लोगों द्वारा नामांकन पत्र लिए जाने की तैयारी यहां दिखाई दे रही है। आज 210 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। वहीं लगभग ढाई सौ लोगों के द्वारा कल नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की तैयारी की चर्चा इस सीट पर बनी हुई है। ऐसे में लगभग 450 लोग अगर इस सीट पर अपना नामांकन दाखिल करते हैं, तो यहां बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं।
अब देखना यह है कि अंतिम दिन कुल कितने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाते हैं और नाम वापसी तक कितने लोग इस चुनाव मैदान पर डटे रहते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply