लखनपुर,03 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनकरा मंदिर पारा में बुधवार की दोपहर खेत में लगे आग को बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से जलकर 65 वर्ष की वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के मुताबिक फुल साय पिता स्वर्गीय माझनिया उम्र 65 वर्ष बिनकरा निवासी अपने घर के सामने खेत में गन्ना फसल लगाया हुआ था। फसल काटने के बाद खेत में बचे कचरे को जला रहा था देखते ही देखते आग दूसरी खेत में फैलने लगा आग को बुझाने के दौरान फूलसाय आग की चपेट में आ गया और जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द कर मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से परिवार जनों सहित क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
