मानसा ,03 अप्रैल 2024 (ए)। स्थानीय बस अड्डे पर दो दिन पहले जिस बच्चे का शव मिला था उस मामले में अहम खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही करवाई। इस बाबत एसपी (डी) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि संदीप कौर पत्नी हरप्रीत सिंह बिलासपुर ने अपने भतीजे की पहचान अगमजोत सिंह (7) के रूप में बताते हुए अपनी भाभी वीरपाल कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो पर आरोप लगाए। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि कथित आरोपी वीरपाल कौर का पति 3 साल से बठिंडा जेल में था। इसलिए वीरपाल कौर अपनी मर्जी से किसी और के साथ जिंदगी व्यतीत करना चाहती थी और इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में बाकी खुलासे होंगे।
