अंबिकापुर,@सीईओ भीम सिंह ने सरगुजा जिले के विभिन्न सडक¸ों का किया निरीक्षण

Share


छाीसगढ़ ग्रामीण सडक¸ विकास अभिकरण के सीईओ पहुंचे सरगुजा
अंबिकापुर,03 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में सडक¸ों के निर्माण कार्यों, संधारण तथा मरम्मत कार्यों के निरीक्षण हेतु मंगलवार को छाीसगढ़ ग्रामीण सडक¸ विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीम सिंह अंबिकापुर पहुंचे। इस दौरान प्रमुख अभियंता केके कटारे भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सडक¸ों पर पैदल भ्रमण कर गुणवाा का अवलोकन किया तथा सडक¸ कार्य में प्रयुक्त सामग्री का स्थल पर ही परीक्षण करवाया। सिंह ने कहा कि सडक¸ों का निर्माण निर्धारित मापदण्ड एवं गुणवाा के अनुसार हो, साथ ही इन सडक¸ों का संधारण भी नियमित रूप से किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंबिकापुर विकासखंड के 2.60 किमी लम्बाई की सडक¸ बिलासपुर-धनवार रोड से खलीबाखास का अवलोकन किया तथा शोल्डर कार्य का संधारण निर्धारित चौड़ाई में किये जाने एवं नजदीक के पेड़ों में रिफ्लेक्टिव स्टि्रप लगाने के निर्देश दिए। 5.80 किमी लम्बाई की खलीबा से बलसेड़ी नवीनीकरण सडक¸ में 0.20 किमी के स्टोन में रंगरोगन एवं साइज,निर्धारित मापदण्ड में किए जाने, टर्निंग बोर्ड, एज, शोल्डर आदि व्यवस्थित किए जाने कहा। इसी तरह निरीक्षण के दौरान 12.50 किमी लंबाई की सडक¸ टी-02 हंसडांड-लटोरी से दर्रीपारा में कुछ स्थानों पर पेच कार्य को तत्काल ठीक कराये जाने ठेकेदार को निर्देशित किया। टी-01 एनएच 111 डांडग़ांव-हर्रापारा से सलका-प्रेमनगर सीमा लंबाई 9.64 किमी सडक¸ में स्टोन में पेंटिंग कार्य कराए जाने तथा मेण्ड्रा खुर्द-माझापारा में 3.10 किमी लंबाई की नवीनीकरण सडक¸ में 100 मीटर में पाट होल्स पाये जाने के कारण ठेकेदार से तत्काल रिपेयर कराने हेतु अनुबंधानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री सिंह ने सडक¸ों के कुछ स्थानों में एज उखडऩे, शोल्डर निर्धारित चौड़ाई में नहीं होने, हंसडांड सडक¸ में पेच निर्मित होने के कारण संबंधित उप अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सडक¸ों के निर्माण बोर्ड में कार्यपालन अभियंता अथवा कार्यालय का मोबाईल नम्बर अंकित करने कहा, जिससे आम जनता सडक¸ के किसी प्रकार के सुधार हेतु तत्काल सम्पर्क कर सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य प्रारंभ के पूर्व सभी सामग्रियों की जांच निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप पाये जाने पर ही कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने गुणवाा पर विशेष ध्यान देने उपस्थित अभियंताओ को निर्देशित किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply