रायपुर@स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 10 अप्रैल से होगी शुरू

Share


रायपुर,02 अप्रैल 2024 (ए)।
पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश भर में अनेक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल खुलवाए गए थे। इस शिक्षा सत्र में इन स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शरू होने जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इन स्कूलों में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार भी इसमें लॉटरी पद्धति से एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जाएगी।छत्तीसगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में दाखिले के लिए 10 अप्रैल से आवेदन जमा होना शुरू हो जाएगा। इस संबंध में जारी निर्देश में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक कक्षा की रिक्त सीटों में से 50 प्रतिशत छात्राओं के लिए आरक्षित होगा। वहीं महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता के तहत प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा कुछ अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किये गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply