सीमावर्ती चेक पोस्ट का निरीक्षण कर सत्त निगरानी रखने के दिया निर्देश
अंबिकापुर,02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने बलरामपुर दौरे में पहुंचकर झारखंड सीमा से लगे कन्हर चेकपोस्ट एवं जिले के विभिन्न अधोसंरचनात्मक कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सनावल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह साथ रहे।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सरगुजा संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने जिले के झारखंड सीमा से लगे कन्हर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्ती से कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राज्यीय वनोपज जांच नाका, पुलिस चेकपोस्ट सहित स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा संधारित किये जा रहे पंजियों का अवलोकन कर दर्ज किये गये कुल प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगदी, आभूषण एवं अवैध शराब के परिवहन पर वाहनों की सतर्कता से जांच के साथ कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल का किया निरीक्षण
मौसम में परिवर्तन एवं अनियमित खान-पान के कारण क्षेत्र के कुछ लोगों में उल्टी-दस्त के लक्षण पाये गये थे। जिसके पश्चात कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। इसी कड़ी में सरगुजा कमिश्नर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था को परखा। उन्होंने ग्रसित मरीजों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाना तथा डॉक्टरों से दवा की उपलधता के बारे में जानकारी ली। श्री चुरेन्द्र ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पहले से ही समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।