अंबिकापुर@प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने सड़क पर दिया बच्ची को जन्म

Share


अंबिकापुर,02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने आज खरसिया चौक स्थित फल दुकान के सामने सड़क पर बच्ची को जन्म दिया है। निजी नर्सिंग होम में चेकअप के लिए आई गर्भवती महिला को डिलीवरी बाद में होने की बात कह वापस भेज दिया गया था, वह अपने पति के साथ वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर बतौली निवासी दंपति आज मंगलवार को चेकअप कराने निजी नर्सिंग होम अंबिकापुर आये थे। जहां सोनोग्राफी के बाद डिलीवरी का समय अभी नही हुआ है यह कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया गया। दंपति वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। गर्भवती महिला ने फल दुकान के सामने खुली सड़क पर बच्ची को जन्म दिया। कुछ ही देर में पहुंची एंबुलेंस की सहायता से महिला और बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply