अंबिकापुर,@वार्षिक परीक्षा के दिन घर में आराम फरमा रहा था प्रधानपाठक, डीईओ ने किया निलंबित

Share

अंबिकापुर, 02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लुुंड्रा विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र उरदरा के जनशिक्षक 1 अप्रैल को प्राइमरी स्कूल बगीचापारा के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानपाठक ललकू राम बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से नदारद है, जबकि स्कूल में वार्षिक परीक्षा थी। वार्षिक परीक्षा भी नहीं ली जा रही थी। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर प्रधानपाठक से संपर्क किया तो प्रधानपाठक ने अपशदों का प्रयोग किया। इधर जनशिक्षक द्वारा वार्षिक परीक्षा ली जा रही थी। इसी बीच प्रधानपाठक स्कूल में पहुंचा और जनशिक्षक से हाथ से निरीक्षण प्रतिवेदन छीनकर फाड़ दिया। प्रधानपाठक द्वारा की गई बदसलूकी की शिकायत जनशिक्षक ने लुंड्रा बीईओ से की। बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर प्रथमदृष्ट्या अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही व उदासीनता पाए जाने पर डीईओ ने प्रधानपाठक ललकू राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply