अंबिकापुर,02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। ऑनलाइन डिलिवरी कपनी के कर्मचारी द्वारा 11 लाख 65 हजार 9 सौ 46 रुपए गबन कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी का शाखा अंबिकापुर संजय पार्क के पास है। अमरनाथ साहू कंपनी में टीम लीटर के रूप में कार्यरत था। जिसका काम कैश ऑन डिलिवरी का रुपयों का हिसाब रखना व कंपनी के खाते में जमा करवाना। 10 दिसंबर 2023 को कैश ऑन डिलिवरी 11 लाख 65 हजार 946 रुपए कंपनी के खाते में जमा करने के लिए ले गया था पर उक्त रुपए को कंपनी के खाता में जा नहीं किया गया। कंपनी के सिक्यूरिटी मैनेजर शशि भूति जिला दुर्ग द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी बार-बार अपना ठीकाना बदलकर नेपाल, बनारस, प्रयागराज भिलाई आदि स्थानों पर रह रहा था। बार-बार स्थान बदलने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी किसी काम से अंबिकापुर आने वाला है। जिसे पुलिस ने 2 अपै्रल को मिशन चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से 30 हजार रुपए नकद बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406, 408 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …