सूरजपुर, 02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के पुराने बस स्टैंड की एक हार्डवेयर दुकान में लगी आग से न केवल अफरातफरी का माहौल रहा बल्कि बड़े नुकसान का अनुमान है। आग बुझाने के लिए पांच दमकल गाडि़यों का सहारा लेना पड़ा और इसके लिए घण्टो मशक्कत करनी पड़ी।इस हादसे में एक युवक बुरी तरह झुलस गया है।जिसे अम्बिकापुर रिफर किया गया है।बताया गया है कि पुराने बसस्टैंड स्थित मां लक्ष्मी हार्ड वेयर दुकान संचालक के गोदाम में बेल्डिंग का कार्य चल रहा था।इसी बेल्डिंग की चिंगारी से गोदाम में रखे समानों में आग लगी और देखते देखते आग ने भयावह रूप ले लिया जिससे गोदाम में रखा सामान धू धू कर जलने लगा।इधर आग की लपटें दुकान तक भी पहुँच गई।दुकान व गोदाम में चूंकि थिनर, पेंट,प्लाई आदि रखे हुए थे जो आग को हवा देने का काम कर रहे थे।जिससे आग अपने रौद्र रूप में आ गई।आग लगते ही आसपास में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
पांच दमकल गाडि़यों पड़ी बुलानी
बताया गया है कि आग की सूचना पर अग्निशमन दल के लोग तमाम साजो सामान के साथ मौके पर पहुँचे और गोदाम की दीवार तोड़ कर अंदर घुस कर आग पर काबू पाने की जद्दोजहद की।इधर बैकुंठपुर, विश्रामपुर एसईसीएल से भी दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा।घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।आसपास के लोगो ने भी आग बुझाने में बड़ी मदद की।इस घटना से दुकान संचालक को बड़े नुकसान का अनुमान है।
पुलिस ने सम्हाला मोर्चा
आग लगने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुँच गए और वैसे भी बस स्टैंड में शाम के समय काफी रस रहने के कारण आवाजाही में दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखते हुए कोतवाली पुलिस ने मोर्चा सम्हाल कर व्यवस्था बनाने सक्रिय भूमिका अदा की।
झुलसे युवक को भेजा गया अम्बिकापुर
इस हादसे में ग्राम पम्पापुर का अजय साहू नामक युवक बुरी तरह झुलस गया है। बताते है कि युवक बेल्डिंग कर रहा था और इसी दौरान आग लगने से वह इसकी चपेट में आ गया।जिसे तत्काल अम्बिकापुर ले जाया गया जहाँ से अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …