अंबिकापुर,02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। महिला मजदूर के साथ बलात्कार किए जाने के मामले में पुलिस ने राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। 30 मार्च को पीडि़ता ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मजदूरी का काम करती है, व एक राजमिस्त्री भी वहां काम करता है। जिसका नाम पीडि़ता मिस्त्री के नाम से जानती है, जिसका मोबाईल नम्बर पीडि़ता के पास मौजूद है। कि 4 मार्च को गोधनपुर चर्च के सामने बन रहे निर्माणाधीन भवन में काम करने जाती थी। कि लगभग दोपहर 2 बजे पीडि़ता बाथरूम के लिए मैदान की झाड़ी तरफ गई, उसी दौरान आरोपी राजमिस्त्री मौका पाकर पीडि़ता के साथ जबदस्ती दुष्कर्म किया, और किसी को नहीं बताने के लिए बोला गया, नहीं तो जान से मारने की धमकी दिया गया। उसके बाद आरोपी राजमिस्त्री द्वारा पुनः पीडि़ता को दिनांक 27 मार्च को मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क किया गया, पीडि़ता उस दरम्यान एसबीआई बैंक के पास थी, आरोपी राजमिस्त्री वहां ऑटो लेकर आया व काम बकाया पैसा ले जाओ बोलकर पीडि़ता को ऑटो में बैठाकर अजिरमा तरफ खेत में ले गया, और वहां भी आरोपी राजमिस्त्री द्वारा पीडि़ता के साथ जबरन जान से मारने की धमकी देते हुए पुनः दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। जिसपर से सदर धारा 376(2)(एन), 506 भादसं का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामला पंजीबद्व उपरांत आरोपी राजमिस्त्री को मौजूद मोबाईल नम्बर के माध्यम से पता-तलाश की जा रही थी, तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी राजमिस्त्री का निवास कल्याणपुर होना ज्ञात हुआ, जिसका पता-तलाश कल्याणपुर जाकर किया गया, और मोबाईल नम्बर और आरोपी राजमिस्त्री को पकडक¸र विधिवत् रूप से पहचान कार्यवाही गई। पीडि़ता आरोपी की पहचान किये जाने पर आरोपी श्यामलाल रवि, उम्र 40 वर्ष, निवासी कल्याणपुर, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
