बतौली,@पत्नी के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला, पति गिरफ्तार

Share

बतौली, 01 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिमकेला में 31 मार्च को एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोभावती बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिमकेला की रहने वाली है। इसके घर में 31 मार्च को दशकर्म का कार्यक्रम था। दशकर्म में शामिल होने सोभावती की मां धनकुंवर भी पहुंची थी। इसी बीच शाम चार बचे सोभावती का पति प्रेमनाथ अपनी सास को घर से बाहर निकाल दिया और टांगी से अपनी पत्नी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सोभावती की मां धनकुंवर ने दामाद के खिलाफ मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply