अंबिकापुर, 20 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् सरगुजा पुलिस, नगर निगम एवं राजस्व के संयुक्त टीम शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, सड़कों एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान लिया गया शहर के चौक-चौराहों, सड़कों, पेय जल व्यवस्था, सांकेतिक चिन्ह, रोड़ लाईट, ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक आईलैण्ड, ट्रैफिक मार्किंग, सायलेंस जोन, स्पीड ब्रेकर, एण्ट्री बोर्ड, प्रतिबंधित क्षेत्र, रिफ्लैक्टर रेडियम इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आज सरगुजा पुलिस, नगर निगम एवं राजस्व की एक संयुक्त टीम तैयार की गई, जिसमें पुलिस राजपत्रित अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर की टीम, पीडल्युडी के पदाधिकारी, रोड़ निर्माण एजेंसी एवं यातायात पुलिस इत्यादि के द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सड़कों एवं यातायात व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया। जिसमें यातायात व्यवस्था संबंधी विभिन्न आवश्यकताओ एवं समस्याओ का जायजा लिया गया है।
सभी चौक-चौराहों पर यातायात नियमों की जागरूकता हेतु जिंगल साउण्ड सिस्टम लगाया जाने!
ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक आईलैण्ड सभी चौक-चौराहों एवं तिराहों पर बनाए जाने!
सभी चौक-चौराहों एवं तिराहों पेयजल व्यवस्था कराये जाने! मुख्य चौक-चौराहों पर यातायात नियमों की जानकारी हेतु होर्डिंग लगाये जाने,तिराहों पर रिफ्लेक्टिव मिरर लगाये जाने,मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक बुथ बनाये जाने, सभी चौक-चौराहों एवं तिराहों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हेतु हाईमास्क लाईट लगाये जाने, सड़क पर घुम रहे सभी घुमंतु पशुओं में रिफ्लेक्टर रेडियम टेप लगाये जाने की आवश्यकता है, व काउ कैचर के माध्यम से सड़कों से हटाने की आवश्यकता है। शहर के भीतर स्थित सभी चौक-चौराहों, तिराहों एवं रिंग रोड़ में ट्रैफिक मार्किंग कराये जाने!
सभी शासकीय स्थल, हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थानों इत्यादि स्थानों पर उचित सांकेतिक चिन्ह साईंलेंस जोन, गतिसीमा इत्यादि संबंधी बोर्ड लगाये जाने!
रिंग रोड़ से शहर के भीतर आने वाले बड़े वाहनों हेतु नो-एण्ट्री जोन/प्रतिबंधित क्षेत्र संबंधी बोर्ड लगाये जाने की आवश्यकता है।
मुख्य मार्ग में मिलने वाली सभी छोटी सड़कों, चौक-चौराहों में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु ब्रेकर लगाये जाने!
कुछ चौक-चौराहों में स्थित स्टेचू को बीच चौक से हटवाकर साईड में स्थापित कराये जाने!
बायें साईड की यातायात व्यवस्था चलते रहे इसके लिए विभिन्न चौक चौराहों में बायें साईड के रोड़ निर्माण और सुधार करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा हुई तथा स्थल भ्रमण कर स्थान तय किया गया!
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …