अंबिकापुर, 20 मार्च 2024 (घटती-घटना)। एक सप्ताह पूर्व गांधीनगर पुलिस ने देशी कट्टा व तीन नग कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था। बेहतर कार्रवाई के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक हरिनाम सिंह, रूपेश प्रजापति एवं रामचन्द्र पैंकरा को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए एसपी ने कर्मचारियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।
