अंबिकापुर, 01 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के शंकर घाट स्थित बांसबाड़ी के पास पिछले कई सालों से लोगों द्वारा कजा किया जा रहा था। लोगों द्वारा खाली जमीन पर लोहे की जाली से फेंसिंग कर कजा किया गया था। वन भूमि पर कजा कर लोग खेती व मवेशी बांधने का काम करते थे। पूर्व में एक-दो लोगों ने कजा किया था।
धीरे-धीरे कजाधारियों का दायरा बढ़ता गया। लगभग 25-30 डिसमिल भूमि पर लोग कजा कर रखे थे। वहीं कुछ लोग सोमवार को भी कजा के नियत से पहुंचे थे। इसकी जानकारी लगने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कजा खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कजाधारियों ने वन विभाग के साथ विवाद करने लगे। दो घंटे के मशक्कत के बाद कजा हटाया गया।बेशकीमती वन भूमि पर कजे को लेकर शिकायतें वन विभाग को काफी दिनों से मिल रही थी। वन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण न करने की समझाइश दिया गया था। इसके बावजूद भी लोग बेशकीमती जमीन पर कजा कर उपयोग में ला रहे थे। सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंची तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना था कि वन विभाग पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। लोगों का कहना था कि आस पास के वन भूमि पर वर्षों से अतिक्रमण किया जा रहा है। पर विभाग वहां कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर वन कर्मचारी का कहना था कि संबंधित लोगों को कजे के आधार पर वन भूमि का अधिकार पत्र दिया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …