Breaking News

अंबिकापुर@वन भूमि से कजा हटाने पहुंची टीम को करना पड़ा विरोध का सामना

Share

अंबिकापुर, 01 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के शंकर घाट स्थित बांसबाड़ी के पास पिछले कई सालों से लोगों द्वारा कजा किया जा रहा था। लोगों द्वारा खाली जमीन पर लोहे की जाली से फेंसिंग कर कजा किया गया था। वन भूमि पर कजा कर लोग खेती व मवेशी बांधने का काम करते थे। पूर्व में एक-दो लोगों ने कजा किया था।
धीरे-धीरे कजाधारियों का दायरा बढ़ता गया। लगभग 25-30 डिसमिल भूमि पर लोग कजा कर रखे थे। वहीं कुछ लोग सोमवार को भी कजा के नियत से पहुंचे थे। इसकी जानकारी लगने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कजा खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कजाधारियों ने वन विभाग के साथ विवाद करने लगे। दो घंटे के मशक्कत के बाद कजा हटाया गया।बेशकीमती वन भूमि पर कजे को लेकर शिकायतें वन विभाग को काफी दिनों से मिल रही थी। वन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण न करने की समझाइश दिया गया था। इसके बावजूद भी लोग बेशकीमती जमीन पर कजा कर उपयोग में ला रहे थे। सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंची तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना था कि वन विभाग पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। लोगों का कहना था कि आस पास के वन भूमि पर वर्षों से अतिक्रमण किया जा रहा है। पर विभाग वहां कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर वन कर्मचारी का कहना था कि संबंधित लोगों को कजे के आधार पर वन भूमि का अधिकार पत्र दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!