सूरजपुर@माँ बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट की आवश्यक बैठक संपन्न

Share


ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सामूहिक स्वच्छता श्रमदान


सूरजपुर,31 मार्च 2024 (घटती-घटना)। मां बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट की बैठक अध्यक्ष कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में निर्धारित एजेंडा अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समीक्षा की गई। इससे पूर्व मंदिर के आस पास मंदिर के आस पास श्रम दान कर साफ सफाई किया गया जिसमे कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी ट्रस्ट के सदस्य स्वयं सेवक समूह की महिलाएं शामिल हुई।
उल्लेखनीय है की कुदरगढ़ मे लगने वाले चैत्र नवरात्र के अवसर पर लगने वाले मेला के दृष्टिगत बैठक आयोजित किया गया ताकि धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा प्रदान किया जा सके और उन्हे किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर रोहित व्यास की पहल व उनके नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेष नंदनी साहू अपर नयनतारा सिंह एस डी एम सागर सिंह अन्य अधिकारी कर्मचारी ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा सामूहिक स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। चैत्र नवरात्र के अवसर पर उक्त धार्मिक व दार्षनिक स्थल में विशाल मेले का आयेाजन प्रतिवर्ष होता है। साथ ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कुदरगढ़ पहुंच मां बागेश्वरी का दर्शन कर अपनी मन्नत मांगते है और पूरे होने की पश्चात भी लोग पहुंचते है जिससे स्थल पर अत्यधिक मात्रा मे सुखा कचरा प्लास्टिक, कागज इत्यादि का खुले में बिखरे पड़े होते है। सामूहिक स्वच्छता श्रमदान में समस्त फैले सूखे कचरे को एकत्रित कर स्वेच्छाग्राहियों के माध्यम से डिस्पोज करने को कहा गयाकार्यक्रम के अंत में कलेक्टर द्वारा मंदिर समिति के समस्त सदस्यों को भविष्य में लगने वाले मेले में दुकानदारों को स्वयं का डस्टबिन रखने पर ही दुकान लगाने की अनुमति प्रदान किये जाने और मंदिर समिति को साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। दुकानदारों एवं व्यवसायियों को भी निर्देशित किया गया कि दुकान से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे को खुले में न फेंके कचरे के सुरक्षित निपटान हेतु स्वच्छाग्रहियों को दें। जिससे मानव एवं प्राणियों तथा पर्यावरण को कोई हानि न हो। इस वर्ष माता के चेहरे व माथे पर सजेगा स्वर्णाभूषण। जन आस्था के केन्द्र मां बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ में मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट दान में प्राप्त हुए स्वर्ण आभूषणों से देवी का स्वर्ण चेहरा, मुण्ड माल व स्वर्ण छत्र बनाने कलेक्टर व ट्रस्ट के सदस्यों की सहमति से बैठक में निर्णय लिया गया था निर्णय अनुसार उपरोक्त सामग्री निर्माण हेतु दिया जा चुका है। जो आगामी नवरात्र में माता के सिर और चेहरे पर शोभायमान व आकर्षण का केंद्र होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के भुवन भास्कर सिंह भीम सेन अग्रवाल विकास एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ,सदस्य ओंकार पांडेय, राजेश तिवारी, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े आशीष प्रताप सिंह, अमन प्रताप सिंह,प्रदीप द्विवेदी, बलराम सोनी सावन गोयल शांतनु सिंह,केशव सिंह, दिवाकर जायसवाल नरेश जायसवाल शैलेंद्र गुप्ता व अन्य सम्मानीय सदस्य विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply