अम्बिकापुर, 31 मार्च 2024 (घटती-घटना)। नशीले इंजेक्शन के साथ गांधीनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से कुल 508 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किया है। जिसकी कीमत 13 हजार 399 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सीएसपी रोहीत शाह ने बताया कि 30 मार्च की शाम को गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली की थाना क्षेत्र के महुआपारा चर्च के पास गौरव पांडेय, राहुल साहू व अनुज केरकेट्टा नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर इनकी पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो कुल 508 नग नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसे पुलिस ने जत कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी गौरव पाण्डेय (25) निवासी गांधीनगर बाजार के पास, राहूल साहू (20), निवासी गनई थाना पटना, जिला कोरिया, हाल मुकाम राशि कॉलोनी, साईं मंदिर रोड़ सुभाषनगर, अम्बिकापुर, अनुज केरकेट्टा (27) महुआपारा, अम्बिकापुर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सीएसपी ने बताया कि पूछछात के क्रम में आरोपियों ने उक्त नशीले इंजेक्शन को झारखंड के गढ़वा निवासी अंकित जायसवाल द्वारा दिए जाने की बात बताई है। गिरफ्तार तीनों आरोपी नशे के अवैध करोबार में काफी दिनों से संलिप्त हैं। ये नशीले इंजेक्शन को वहां से कम दाम में खरीद कर नशेडिय़ों से ऊंचे दामों में बेचते हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …