कोरबा,@पहली बहुमंजिला इमारत बनाने वाले बुधिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के 15 वर्ष हुए पूरे,कमाया ग्राहकों का भरोसा

Share

कोरबा,30 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कोरबा शहर में 04 मंजिल वाला प्रथम बहुमंजिला इमारत का प्रोजेक्ट साईं कुंज बनाने वाले बुधिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ने अपने 15 साल पूरे कर लिए। बुधिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स कोरबा में बिल्डर्स के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका है। वर्ष 2007 में साईं कुंज प्रथम प्रोजेक्ट में 27 घर थे, जिसके बाद निरंतर कोरबा में सेवा देते हुए बुधिया बिल्डर्स ने 250 से ज्यादा प्लॉट और मकान व फ्लैट अपने संतुष्ट ग्राहको को दे चुका है। किसी में भी अब तक कोई विवाद नहीं है। उक्त बात बुधिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के संजय बुधिया एवं उनके पुत्र मृदुल बुधिया ने शनिवार को कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया किसी भी ग्राहक की मेहनत की कमाई न फंसे इसके लिए पूरा ध्यान दिया जाता है। उनके फर्म के माध्यम से आज तक कोई अवैध प्लाटिंग या बिल्डिंग का कार्य नहीं किया है। फर्म के सभी प्रोजेक्ट रेरा, टाउन प्लानिंग एवं नगर निगम तथा कलेक्टर से मान्यता प्राप्त होने के बाद ही लांच किए जाते है। उन्होंने बताया कि सांई कृष्णा पैलेस, साईं इन्कलेव, सांई वृंदावन, साईं विला नामों से बुधिया बिल्डर्स के प्रोजेक्ट है। इसके अलावा शहर में अन्य कोई भी प्रोजेक्ट न तो उनके फर्म का है और न ही उनका किसी तरह का संबंध है। अब तक के सभी प्रोजेक्ट के उनके सभी ग्राहक संतुष्ट है। जिनके सुख व दुख के कार्यक्रम में उन्हें बुलाया जाता है और वे शामिल होते हैं। बिल्डर्स के रूप में पैसे के बजाए ग्राहकों का भरोसा हमने कमाया है। फर्म का पूरा काम पारदर्शिता के साथ किया जाता है इसके लिए मोबाइल पर गूगल के जरिए बुधिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स सर्च कर यौरा देखा जा सकता है। इस दौरान मृदुल बुधिया ने बताया कि उनके सभी प्रोजेक्ट में ग्राहकों को जो भी कमिटमेंट किया जाता है उससे ज्यादा सुविधा एवं एमेनिटीज प्रदान की जाती है। कोई भी छुपा शर्त बताकर गुमराह नहीं किया जाता। हर प्रोजेक्ट में कई बैंकों में ग्राहकों की सुविधा के लिए अनुबंध किया जाता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी बुढि़या बिल्डर्स अपने ग्राहकों को और भी बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेगा ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply