कोरबा,@मोटर सायकिल चोर गिरोह के 06 आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

Share

कोरबा,30 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस चौहान (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा (रा.पु.से.) भूषण एक्का कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रहीं है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 31.01.2024 को प्रार्थी दीनानाथ सिंह आयाम पिता अर्जुन सिंह आयाम उम्र 26 वर्ष सा0 लैंगा थाना पसान का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.01.2024 को वह अपने दोस्त दिक्षगंत भारद्वाज के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी मोटर सायकल ष्टत्र-12-्रङ्ग-9635 अपाचे से देवरमाल गया था। अपनी मोटर सायकल को घर के सामने मेन गेट के सामने पार्क किया था, सुबह आकर देखा तो मोटर सायकल वहाँ नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 41/24 धारा 379 भादवि कायम कर पता तलाश में लिया गया। पतासाजी के दौरान दिनांक 28.03.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि मोहनपुर बरीडीह निवासी दीपक कुमार कुर्रे पिता कौशल प्रसाद कुर्रे एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी दीपक कुमार कुर्रे को पकड़कर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसके द्वारा अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर उरगा क्षेत्र व उसके आस-पास के क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी करते थे। जिसे बिट्टू उर्फ विकल कुमार मांझी बेचने के लिए अपने पास रख लेता था। आरोपी दीपक रात्रे के निशान देही पर एक लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल कमांक ष्टत्र-12-्रङ्ग-9635 बरामद किया गया। आरोपी के बताये अनुसार अन्य आरोपी करण वैष्णव पिता ब्रह्मानंद वैष्णव, राकेश कुमार रात्रे पिता फिरत राम रात्रे, कन्हैया यादव पिता शिव कुमार यादव व दुबराज लहरे पिता महावीर लहरे को पकड़ कर पूछताछ करने पर 01 वर्ष से उरगा क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी करना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर कुल 12 नग मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त कर कजा पुलिस लिया गया। जप्त किये 12 नग मोटर सायकल में से थाना उरगा क्षेत्र चोरी गए 02 मोटर सायकल को थाना उरगा के अपराध क्रमांक 198/23 व 41/24 धारा 379 भादवि में जप्त किया गया है। शेष 10 मोटर सायकल को धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीसीसी चीफ ने डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर सरकार को घेरा

Share पुलिस कस्टडी में मौत पर भी साधा निशानारायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस …

Leave a Reply