मुंबई@एनसीपी ने 5 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Share


मुंबई 30 मार्च 2024 (ए)
।महाराष्ट्र में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर पांच लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी शामिल हैं।
प्रतिष्ठित अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से ध्यान खींचने वाले उम्मीदवार हैं नीलेश लंके, जो सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित ए. पवार के वफादार हैं। उन्होंने शनिवार सुबह विधायक पद छोड़ दिया।
अन्य मुख्य आकर्षण शिरूर से डॉक्टर से अभिनेता और नेता बने अमोल आर. कोल्हे हैं, जबकि भास्कर भगारे डिंडोरी से और अमर काले वर्धा से चुनाव लड़ेंगे।एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले अपनी ‘भाभी’ सुनेत्रा पवार (अजित पवार की पत्नी) से बारामती सीट बरकरार रखने के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ेंगी। प्रतिद्वंद्वी एनसीपी ने सुनेत्रा को बारामती से नामित किया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply