अंबिकापुर,@गर्मी के दिनों में भूखे प्यासे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में किया गया शामिल

Share


अंबिकापुर, 30 मार्च 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित ताइमंडो प्रतियोगिता में शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को बुलाकर अव्यवस्थाओं के बीच आयोजन करने का मामला सामने आया है, आयोजन को लेकर के परिजनों ने भी आरोप लगाए हैं, दरअसल कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा सरगुजा जिले के माध्यमिक शालाओं के छात्राओं को रानी लक्ष्मीवाई आत्मसमर्पण प्रशिक्षण कराया गया जिसमे जिले के करीब 86 माध्यमिक शालाओं के छात्रों ने भाग लिया करीब 30 से 90 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सरगुजा जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा इनडोर स्टेडियम में फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब ढाई सौ बच्चे उपस्थित हुए, इस प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सुबह से ही बुला लिया गया लेकिन लेकिन इनके नाश्ता व खाने का उचित प्रॉलम नहीं किया गया, जबकि बच्चों ने बताया कि नाश्ता और खान के लिए प्रति बच्चों से 100 रूपये भी लिए गए… दोपहर करीब 12 बजे नास्ता मे पोहा दिया गया वही शाम करीब 7 बजे खाना दिया गया, पूरी व्यवस्था को लेकर परिजनों ने भी आयोजन करता की लापरवाही बताई है वहीं पूरे मामले को लेकर के जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उनके द्वारा इस आयोजन को लेकर कोई जानकारी नहीं होना बताया ऐसे में जिला प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है आखिर सरकारी स्कूल के बच्चे किनके भरोसे इस आयोजन में शामिल हुए जिन्हें अवस्थाओं का सामना करना पड़ा सुरक्षा की बड़ी लापरवाही मानी जा रही हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply