लखनपुर, 30 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। 30 मार्च दिन शनिवार की सुबह ग्राम गनेशपुर हाई स्कूल मैदान के बबूल पेड़ में एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से छेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। युवक के शव के कुछ कदम की दूरी पर मोटरसाइकिल भी मिला।ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द किया है। मृतक युवक की पहचान संजय राजवाड़े पिता भजन राजवाड़े उम्र 27 वर्ष ग्राम कंठी थाना दरिमा निवासी के रुप में हुई। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक जिस लड़की से विवाह करना चाह रहा था उसके लिए परिजनों ने एतराज जताया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी खुन्नस में आकर युवक ने 29 मार्च दिन शुक्रवार की दरमियानी रात फांसी लगा लिया होगा।
वही दुसरी ओर ग्राम गणेशपुर के हाई स्कूल परिसर स्थित समरसीबल पंप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर दिया गया। हाई स्कूल के के शिक्षकों के द्वारा चोरी के संबंध में लखनपुर पुलिस से शिकायत की लखनपुर पुलिस आत्महत्या और चोरी के मामले में जांच कर रही है।
