अंबिकापुर@महिलाओं को कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी

Share

अंबिकापुर,29 मार्च 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत् महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता पर विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किये जा रहे हैं। इसी क्रम में महिला थाना के द्वारा अम्बिकापुर स्थित राजमोहिनी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें के माध्यम से ‘‘डोर टू डोर’’ प्रतिदिन कचरा संग्रहण, पृथ्क्करण एवं प्रबंधन के कार्य में लगी हुई महिला समूह की महिलाऐं उपस्थित रहीं, जिन्हें महिला संबंधी कानूनी प्रावधानों, लैंगिक उत्पीडऩ, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर यौन शोषण, साइबर अपराधों संबंधी जानकारी, महिला सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी एवं उपाय इत्यादि से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। तथा किसी प्रकार की समस्याऐं उत्पन्न होने की स्थिति में तत्काल पुलिस कण्ट्रोल रूम, पुलिस गुंज टीम, महिला सेल को अवगत कराने के लिए अपील की गई, व पृथक से सम्पर्क नम्बर भी साझा किया गया। महिलाओं को जागरूक करने हेतु महिला संबंधी अपराधों तथा बचाव संबंधी आवश्यक सुझाव से भी अवगत कराया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं समस्त महिलाओं को छतीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी ‘‘अभिव्यक्ति एप्प’’ डाउनलोड कराकर उपयोग संबंधी जरूरी जानकारियों से भी अवगत कराया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply