Breaking News

बैकुण्ठपुर@किसानों की पासबुक और अंगूठा लगा विड्रोल फॉर्म सड़क पर फेंका,किसानो में रोष

Share

शाखा प्रबंधक ने कहा किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया है यह काम जिसकी शिकायत थाना में शाखा प्रबंधक में दर्ज कराई
-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर,28 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
कोरिया जिले में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैकुण्ठपुर के बाहर किसानों की पासबुक और अंगूठा लगा विथद्रावल फॉर्म सड़क पर पड़े मिले, जिसके बाद किसानों ने उसे उठाकर एक तरफ रखा, जिसके बाद किसानों में काफी गुस्सा भर गया, जब बैंक मैनेजर से इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और कार्यवाही करने की बात की। मामले में बैंक प्रबंधक गिरजाशंकर साहू का कहना कि उनका स्टाफ ऐसा नही कर सकता वो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर कार्यवाही करेंगे। जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बाहर किसानो में उनकी पासबुक और विथद्रावल फॉर्म पड़े मिले, किसानों ने बैंक प्रबंधन पर ही फेंके जाने का आरोप लगाया, जिसे लेकर किसानों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। बैंक मैनेजर से सवाल करने के बाद वो बैंक के बाहर आये और बाहर फेंके पासबुक औऱ फॉर्म को देखने बैंक के बाहर पहुंचे, उन्होंने बैंक के स्टाफ को भी मौके पर बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी, बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने का काम शुरू हुआ। आपको बता दे इन दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काफी संख्या के किसान राशि निकलवाने के लिए पहुंच रहे है जहां काफी मशक्कत के बाद उन्हें राशि मिल पा रही है।
शाखा प्रबंधक ने थाने में शिकायत कराई दर्ज
शाखा प्रबंधक इस मामले से अपना पल्ला झाड़ने हुए कहा कि यह किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किया गया है इसमें बैंक का कोई भी दोस्त नहीं है जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply