- संवाददाता –
अंबिकापुर,28 मार्च 2024 (घटती-घटना)।गांधीनगर पुलिस ने देशी कट्टा व तीन नग जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देशी कट्टा व जिंदा कारतूस लेकर मनेंद्रगढ़ रोड की ओर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा है। इसी क्रम में 27 मार्च को गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति गांधी चौक के पास ऑटो स्टैंड में देसी कट्टा दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है और स्कूटी से महेंद्रगढ़ रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर स्कूटी क्रमांक सीजी15 डीएक्स 5468 को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कजे से एक नाग देसी कट्टा व तीन नाग जिंदा कारतूस मिला। जिसे पुलिस ने जत कर आरोपी संजीत पाल पिता बैजनाथ राम उम्र 38 वर्ष निवासी सकलो हाल मुकाम वसुंधरा विहार थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
