अंबिकापुर,@जिला पंचायत के सभाकक्ष में लगी आग

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,28 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में बुधवार की रात अचानक लगी आग गई। गुरुवार को सुबह जब सफाई के लिए हॉल खोला गया तो उसमें धुंआ भरा हुआ था। सफाई कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इस घटना में सभाकक्ष में लगा एसी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, कुर्सी-टेबल धुएं की वजह से पूरी तरह काला होकर खराब हो गया है। बताया जा रहा है कि देर रात एसी में हुए शार्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ है। सुबह पूरे कमरे में काला धुंआ भरा हुआ था। देर रात में हुई घटना के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply