परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
-राजा मुखर्जी-
कोरबा 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के न्यू कोरबा हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक परिवार के द्वारा लाया गया मरीज का इलाज के दौरान मौत हो गयी,जिससे परिजन ने वहां मौजूद हॉस्पिटल स्टाफ से मौत का कारण पूछने पर उनके द्वारा गली गलौज किया गया एवं हाथ तोड़ने की बात कही गयी । जिस पर हंगामा बढ़ने से पुलिस को मिली सूचना पर बीच बचाव कर मामले को शांत किया गया । इस पूरे मामले की जानकारी के लिए वहां मौजूद मरीज के परिजन श्रीमती बिना नेताम ने कहा के शनिवार को मरीज को न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,बताया गया था के उनका लड प्रेशर लो है इलाज चल रहा है, पर अचानक देर रात खबर दिया गया की मरीज का देहांत हो गया है । मरीज के परिजनों द्वारा मौत का कारण पूछने पर हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा बाहर निकलने को कहा गया, जिस पर परिजन द्वारा विरोध करने पर वहां मौजूद स्टाफ ने हाथ तोड़ देने कि बात कहते हुए परिसर से बाहर निकाल दिया । वही मरीज की बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा के जब उनके पिता को शारीरिक जांच के लिए भर्ती कराया गया था तब वह स्वास्थ्य थे फिर अचानक उनकी मौत हो जाना कहीं ना कहीं हॉस्पिटल प्रबंधन की ही गलती है, जिसे वे छुपाना चाह रहे है और इसी कारण हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा हॉस्पिटल परिसर से बाहर निकाल ने के लिए जबरदस्ती धक्का मुक्की किया गया । बता दे की इससे पूर्व भी हॉस्पिटल प्रबंधन पर इस तरह के कई आरोप लग चुके है,उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन का रवैया मरीज एवं उनके परिवार के लिए जस का तस बना हुआ है । आखिर हॉस्पिटल प्रबंधन का परिजनों से किया जा रहा दुर्व्यवहार कब थमेगा । इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर का कहना है के मरीज के अचानक तबीयत बिगड़ने पर मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाया गया था जिसे वह ठीक से ले नही पा रहे थे मरीज का हार्ट भी कमजोर था फिर अचानक उनकी मौत हो गयी। डॉक्टर ने कहा शायद अचानक हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हूई होगी,जिसकी पुष्टि पोस्मार्टम के बाद ही सामने आ सकेगा । वहीं उन्होंने कहा के हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा परिजनों के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गयी,उल्टा परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए एक स्टाफ और सुरक्षा गार्ड के साथ हाथा पाई कि है । जो भी हो बार बार न्यू कोरबा हॉस्पिटल(हृ्य॥) पर लग रहे आरोप एवं उनके स्टाफों के द्वारा परिजनों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार कहीं ना कहीं हॉस्पिटल की साख एवं छवि को धूमिल कर रहा है ।