गर्भवती होने पर रखने से कर दिया इंकार
– संवाददाता –
अंबिकापुर, 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)।युवक ने पहले युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। फिर मोबाइल के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया। इससे युवती गर्भवती हो गई। इसके बाद युवक शादी करने से इंकार कर दिया था। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एक वर्ष पूर्व एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्य म से ग्राम बंधा थाना लखनपुर निवासी युकेश मुंडा से हुई थी। इंस्टाग्राम के दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच मोबाइल के माध्यम से बातचीत शुरू हो गई और एक दूसरे से पसंद भी करने लगे। अक्टूबर 2023 में युवक उदारी मोड़ के पास युवती से मिला और कहा कि मैं प्यार करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं। युवती को झांसे में लेकर युवक ने उसी दिन कर्चाडांड़पारा स्कूल के पास उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद युवक ने उसके साथ कई बार बलात्कार करता रहा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। इसके बाद युवक युवती को अपने घर ले गया। यहां करीब दो सप्ताह तक रही। इस दौरान युवक अपने माता-पिता के कहने पर लडक¸ी को उसके घर छोड़ दिया। इसके बाद युवती ने गर्भवती होने की जानकारी युकेश को दी और उसे अपने घर ले जाने की बात कही तो युवक उसे रखने से मना कर दिया और अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट मार्च 2024 में लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ग्राम बंधा थाना लखनपुर निवासी 21 वर्षीय युकेश मुंडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(ढ) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।