देवघर@कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा मुश्किलों में घिरे

Share


देवघर,24 मार्च 2024 (ए)।
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री राज पालिवार ने अपने अधिवक्ता अमित राज भारद्वाज के माध्यम से पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा है कि पूर्व मंत्री राज पालिवार भाजपा के दुमका लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी हैं। आरोप है कि पवन खेड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर गलत व भ्रामक सूचना दर्शाया है। उन्होंने कहा है कि राज पलिवार कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिए हैं। ये सूचना पूरी तरह से गलत है। इससे राज पलिवार व भाजपा की छवि धूमिल हुई है। राज पलिवार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे किसी भी सूरत में कांग्रेस में ज्वाइन करने की सोच भी नहीं सकते हैं।पवन खेड़ा से दो दिन के अंदर इस बावत माफी मांगने और सात दिन के अंदर राज पलिवार को इस बारे में सूचित करने को लेकर नोटिस दिया है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply