अंबिकापुर@चंगाई सभा चलने की शिकायत पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने आचार संहिता उल्लंघन बता कराया आयोजन बंद

Share

अंबिकापुर,24 मार्च 2024 (घटती-घटना)। शहर के भगवानपुर महापौर गली में ईसाई समाज के द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किये जाने की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आयोजन को रोक दिया है। उक्त आयोजन की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने चंगाई सभा को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बंद कर दिया है और आगे की जांच में पुलिस जुट गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भगवानपुर महापौर गली के एक घर में ईसाई समाज द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था। स्थानीय निवासी रोशन तिवारी ने बताया कि यहां चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था, अंधविश्वास फैला कर मरीजों को ठीक करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम कार्यवाही कर रही है। वहीं एक और स्थानीय निवासी दीपक राम ने आरोप लगाया कि 3 सालों से इस तरह से चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था। जिसको लेकर शिकायत भी कई बार की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वही आज स्थानीय लोगों के द्वारा फिर से शिकायत करने के बाद प्रशासनिक टीम और पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सभा को बंद कर दिया है। बताया जा रहा था कि इस चंगाई सभा में बीमारी ठीक करने जैसा कार्य चल रहा था।
मौके पर जांच में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि सभा होने की सूचना मिली थी,आचार संहिता के नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है। सभी के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। जांच के बाद जो भी कार्यवाही होगी आपको बता दिया जाएगा।बता दें कि आज मसीही समाज खजूर पर मना रहा है। सुबह से शहर के महागिरजाघर सहित अन्य गिरजाघर में मसीही समाज के लोग खजूर की डाली लेकर पहुंचे और अलग-अलग क्षेत्र में शोभायात्रा भी निकली थी। आज के दिन ख्रीस्त राजा पर्व मनाया जाता है। ख्रीस्त राजा को याद किया जाता है। इस समय ईसाई समाज का चालीसवाँ पर्व भी चल रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply