जगदलपुर@ जगदलपुर में इस बार 100 नए केंद्रों में होगा मतदान

Share


नक्सली इलाकों में बने 90 से ज्यादा सुरक्षा कैंप
जगदलपुर,23 मार्च 2024 (ए)। नक्सली प्रभावित बस्तर में मतदान कराना चुनाव आयोग के लिए हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है। नक्सली न सिर्फ मतदान को बधित करने का प्रयास करते हैं, बल्कि हिंसक घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। नक्सली किस हद तक जा सकते हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान से दो दिन पहले नक्सलियों ने विस्फोट कर भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी।
यह धमाका दंतेवाड़ा के श्यामगिरी के पास हुआ था, विस्फोट इतना भीषण था कि विधायक भीमा मंडावी की बुलेट प्रूफ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। अब पांच वर्ष बाद फिर से बस्तर में लोकसभा चुनाव होने हैं। यहां पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। हालांकि पांच साल में यहां परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply