अम्बिकापुर,@शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु के शहादत पर निकाली गई प्रभात फेरी

Share


अम्बिकापुर,23 मार्च 2024 (घटती-घटना)। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु शहादत के 93 वें वर्ष मनाया गया। शहादत दिवस के अवसर पर 23 मर्च की सुबह इप्टा द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान गदर पार्टी, जलियांवाला बाग, और काकोरी कांड के शहीदों सहित शहीद करतार सिंह,भगवती चरण वोहरा, दुर्गा भाभी, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल इत्यादि अनेकानेक शहीदों को याद किया। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर लिए लोगों इन शहीदों को याद करते हुए साम्राज्यवाद का नाश हो और समाजवाद के पक्ष में नारे लगाते हुए गांधी चौक से लेकर शहर के महामाया चौक तक प्रभात फेरी निकाली। जितेंद्र सिंह सोढ़ी कहा कि शहीदों ने समाजवादी व्यवस्था की कल्पना की थी ,जिसमें सभी को उनकी मेहनत का हक मिले, एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का शोषण न कर सके तथा अमीरी-गरीबी का भेद न हो, लोग परस्पर मिलजुल कर रहें। इप्टा अंबिकापुर के अध्यक्ष अंजनी पांडे ने कहा कि, जो भूल जाने के कगार पर थे उन्हें याद रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है गीत गाकर लोगों में ऊर्जा का संचार किया। उसके बाद शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
इस मौके पर प्रवीण प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, जावेद खान, वेद प्रकाश अग्रवाल तथा विजय गुप्त, राधा गोविंद सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला तथा अनिल द्विवेदी, बाल सिंह, जितेंद्र सिंह सोढ़ी, चरनप्रीत सिंह, अवस्थी, रविंद्र स्वर्णकार,कृष्णानंद तिवारी, अशफाक अली, जयेश वर्मा, कृपाल सिंह, सरदार रघुवीर सिंह छाबड़ा, संजय मनवानी, प्रकाश नारायण सिंह, रघुनाथ प्रधान, चंद्रभान के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली का संयोजन प्रितपाल सिंह अरोड़ा का था।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply