बतौली@बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में युवक की मौत,चार घायल

Share

एक घंटे बंद रहा एनएच-43,घायलों को बतौली अस्पताल में समय पर नहीं मिल सका इलाज

बतौली,20 मार्च 2024 (घटती-घटना)। एनएच 43 स्थित बतौली पुल के पास शनिवार की सुबह बाइक व स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली में भर्ती कराया गया। यहां घायलों को इलाज के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर एक घंटे तक एनएच जाम रहा। सडक¸ के दोनों ओर वाहरों की लंबी लाइन लग गई।
जानकारी के अनुसार देवधारी नगेशिया (25) जशपुर जिले के पंडरापाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेरसा का रहने वाला था। वह शनिवार की सुबह दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने साला प्रभु (18) व सुरजो बाई (40) के साथ वापस घर जा रहा था। बतौली पहुंचने से पहले पुल के पास बाइक की गति तेज होने के कारण उछलकर सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार मनोज पिता पारस नाथ व मनोज गुप्ता पिता बनारसी गुप्ता सहित बाइक सवार तीनों सडक¸ पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से बाइक चला रहा देवधारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के करीब 15 मिनट बाद उसी रास्ते से जा रहे अंबिकापुर जा रहे सीतापुर एसडीएम रवि राही ने एंबुलेंस के लिए बीएमओ को फोन किया। परंतु एम्बुलेंस के ड्राइवर उपलध नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं मिल पाया। डायल 112 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली तक पहुंचाया गया। दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य बतौली में भर्ती कराया गया। यहां अस्पताल की अव्यवस्था के कारण घायलों को तत्काल उपचार शुरू नहीं हो सका। इन्हें इलाज के लिए एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। गंभीर रूप से घायल प्रभु को वार्ड के एक बेड में लिटा कर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था। यहां बताया गया कि उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है, अब वहीं उसका उपचार होगा। चिकित्सकों के उपलध नहीं होने के कारण 30 बिस्तरीय अस्पताल रेफरल सेंटर के रूप में काम कर रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में एक शव वाहन, एक महतारी एक्सप्रेस, एक एम्बुलेंस है। बतौली को प्रदाय की गई 108 एंबुलेंस और एक अन्य एंबुलेंस कंडम अवस्था में अस्पताल परिसर में खड़ी है। एक एंबुलेंस से बीएमओ दौरे पर थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply