अम्बिकापुर,@सौहार्द्रपूर्ण कानून व्यवस्था बनाये रखने आबकारी एक्ट की ताबड़तोड कार्यवाही

Share


अम्बिकापुर,23 मार्च 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही जा रही है, आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत दिनांक 16/03/2024 से 22/03/2024 तक सार्वजनिक स्थानों पर पीने वालों एवं उपद्रव फैलाने एवं शराब का सेवन करने हेतु सुविधा उपलध कराने के मामलों में आबकारी एक्ट की धारा 36(च), 36(च)(1) एवं 36(क) के तहत् 45 मामलों में 49 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की गई है, जिससे असामाजिक तत्वों के विरूद्व दहशत का माहौल और आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम की जा सकेगी।
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए प्रतिदिन आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 22/03/2024 को जिला अन्तर्गत थाना कोतवाली, लखनपुर और गांधीनगर में 04-04 प्रकरण, थाना मणीपुर और दरिमा में 02-02 प्रकरण और थाना लुण्ड्रा में 01 प्रकरण में आबकारी एक्ट के विरूद्व कार्यवाही की गई, कुल 17 मामलों में 19 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की गई है।
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांति एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply