बलरामपुर, 23 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कुसमी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमीरा में दिनांक 20/3/24 को जमीरा ग्राम का निवासी कृष्णा नगेशिया द्वारा कुसमी पशु चिकित्सा अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बलरामपुर कलेक्टर एवं एसपी से समाचार के माध्यम से अपील करते हुए कहा है की जमीरा ग्राम का निवासी बुधदेव बुनकर एवं उसकी परिवार निर्मला बुनकर द्वारा कृष्णा नगेशिया के बैल को जहर देकर अपने बाड़ी से डंडे से मारते हुए बैल को खेद कर लाया गया ,जहा कृष्णा नगेशिया के बैल के मुंह से खून निकल रहा था. तथा बैल की मृत्यु हो गई।
जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी कृष्णा नगेशिया द्वारा सामरी थाना में जाकर आवेदन दिया गया , तथा पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कुसमी में बैल की मृत्यु होने की जानकारी दी गई ,जिसका पोस्टमार्टम कुसमी के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाकर किया गया,जहा घटना स्थल पर बैल का मालिक कृष्णा नगेशिया के साथ और भी लोग पोस्टमार्टम करते समय घटना स्थल पर मौजूद रहे।
जहा कृष्णा नगेशिया के कहने के अनुसार बैल के मुंह से खून निकला हुआ था साथ ही बैल का कलेजा भी फटा हुआ दिखा , जिससे बैल मालिक सहित गांव के लोग जो लोग वहा उपस्थित थे सभी के द्वारा यह कहा गया की बैल को जहर देकर मार दिया गया है , जहर खाने से बैल के पेट के अंदर से निकला हुआ जहर ,या फटा हुआ कलेजा के टुकड़ा को घटना स्थल से लैब में जांच के लिए डॉक्टर द्वारा नही ले जाने के कारण बैल के मालिक द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी पर पैसे की लेनदेन करके इस मामले को निपटाने की शिकायत समाचार के माध्यम से की गई है जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामरी थाना में शायद जमा कर दिया गया है , मगर बैल का मालिक कृष्णा नगेशिया एवं ग्राम के कुछ व्यक्ति द्वारा पोस्टमार्टम करते समय देखा गया की बैल का कलेजा फट गया है, तथा मुंह से खून निकलने के कारण यह शंका जताया है की बैल को जहर दे दिया गया है।
जिसके कारण बैल की मौत हो गई , तथा बुधदेव बुनकर एवं उनकी पत्नी निर्मला बुनकर जिनके द्वारा बैल को डंडे से मारपीट करते हुए लाया गया था जिसके द्वारा बैल को जहर देने की पूरी पूरी उम्मीद जताई जा रही है । जिस व्यक्ति द्वारा बैल को जहर देने एवम मार पीट करने के लिए देखा गया है आवेदक कृष्णा नगेशिया का कहना है की यह व्यक्ति पैसे के मामले में प्रभावशाली व्यक्ति है जो की पैसे का लेनदेन करके पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित सामरी थाना को भी मिला सकता है , समाचार के माध्यम से बलरामपुर कलेक्टर सहित बलरामपुर एस पी से उचित जांच कर बैल की मृत्यु होने का कारण अन्यंत्र जगह के पशु चिकित्सा अधिकारी से जांच कराते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सही ढंग से जांच कराने की मांग करते हुए बैल को जहर देकर तथा डंडे से मारपीट करने वाले दोषी व्यक्ति के उपर पशु अधिनियम एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही कराने की मांग है । जिससे बैल के मालिक को उचित न्याय मिल सके।
सामरी थाना प्रभारी के द्वारा संतोषजनक कार्यवाही नहीं किए जाने पर आवेदक ने एस पी बलरामपुर से लगाया गुहार
इस संबंध में कृष्णा नागेशिया द्वारा बार-बार सामरी थाना में जाने के बाद भी लिखित आवेदन देने पर पावती नही दिए जाने एवं संतोषजनक व्यवहार नहीं करने के कारण कृष्णा नागेसिया द्वारा बलरामपुर एस पी से बैल को ज़हर देकर मरवाने एवम डंडे से मारपीट करने पर हुई बैल की मौत के दोषी व्यक्ति पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है,जिससे गरीब परिवार को न्याय मिल सके ,कृष्णा नागेसिया द्वारा समाचार के माध्यम से यह कहा गया है कि चुकी बैल को जिस परिवार द्वारा जहर देकर मारपीट करके मारने वाले व्यक्ति पैसे के मामले में काफी मजबूत है इसलिए इस संबंध में यह शंका जताया जा रहा है की पैसे की लेनदेन करके इस मामले को सामरी थाना प्रभारी द्वारा एवं पशु चिकित्सा अधिकारी कुसमी द्वारा रफा दफा किया जा सकता है
पशु चिकित्सा अधिकारी कुसमी शालीनता एक्का
कुसमी विकासखंड अंतर्गत पशु चिकित्सक अधिकारी शालीनता एक्का द्वारा इस संबंध में मीडिया से हुई फोन पर चर्चा करते समय बताया गया की मेरे द्वारा नियमानुसार पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मेरे द्वारा संबंधित कार्यालय में जमा कर दिया गया है , बैल मालिक द्वारा पैसा लेकर पोस्टमार्टम लगाने आरोप गलत है
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …