सूरजपुर,22 मार्च 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद से संपçा विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपçायों से वॉल राइटिंग, पोस्टर,बैनर एवं अन्य से संबंधित हटाने की कार्यवाही गति से जारी है। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार जिले में सार्वजनिक संपçायों से वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर एवं अन्य से संबंधित 3 हजार 490 और निजी संपçायों से वॉल राइटिंग,पोस्टर, बैनर एवं अन्य से संबंधित 556 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है।
