सूरजपुर,22 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नोडल स्वीप के मार्गदर्शन में तथा सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रोहित कुमार सोनी के नेतृत्व में आज एस.ई.सी.एल क्षेत्र भटगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें एस.ई.सी.एल. के कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भटगांव से एस. एस. धंगार एवं जिला कार्यालय से रोहित कुमार सोनी उपस्थित थे।
