अंबिकापुर,22 मार्च 2024 (घटती-घटना)। रंगों का त्यौहार है होली खुशियों का त्यौहार है होली रंग बिरंगी पिचकारी से खुशियां मनाने का त्यौहार है होली लोगों के चेहरे बदलने लगे तो समझो होलो आई। अंबिकापुर में होली को लेकर जहा एक तरफ बाजार सज कर तैयार हो गया है। वही आकर्षक मुखोटे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। होली की खरीदारी को लेकर लोग अभी से काफी उत्साहित हैं। इस बार लोगों में गुलाल की खरीद को लेकर काफी जागरुकता देखी जा रही है। लोग साधारण और केमिकल युक्त गुलाल की जगह पर बिना केमिकल का नेचुरल गुलाल अधिक खरीद रहे हैं। वहीं इस वर्ष विभिन्न प्रकार के फूल व भाजी से निर्मित अबीर-गुलाल भी बाजार में उपलध हंै। हालांकि यह अन्य अबीर-गुलाल से थोड़ी महंगे हंै पर पूरी तरह नेचुरल हंै। इससे त्वचा पर किसी तरह का नुकसान नहीं होने की बात कही जा रही है। पिचकारियों की बात करें तो दुकानों पर मिल रही कई प्रकार की पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रहीं हंै। बाजार में विभिन्न प्रकार के पिचकारी उपलध हंै। वहीं बच्चों को विशेष रूप से डोरेमोन व छोटा भीम वाली पिचकारी काफी पसंद आ रही है। वहीं खास बात यह है कि बाजारों में त्वचा पर नकारात्मक असर डालने वाले चीनी प्रोडक्ट इस बार बाजारों से पूरी तरह गायब दिख रहे हैं। जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद इस वर्ष डरावने व राजनेताओं के चेहरे के मुखौटों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अगर डरावने व राजनेताओं के चेहरे का मुखौटा बेचते पाए गए तो दुकान सील करने का निर्देश है। इस लिए व्यवसायी ऐसे मुखौटे बेचने से परहेज कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष महंगाई कुछ बढ़ी है। व्यवसायियों का कहना है कि पिचकारी, रंग-गुलाल व अन्य सामान के दाम पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 30 से 40 प्रतिशत महंगे हैं।
किसके कितने दाम
पिचकारी – 10 से 2000 रुपए तक
सामान्य गुलाल- 20 रुपए से शुरू
हर्बल रंग – 50 रुपए से शुरू
कलर स्प्रे – 100 रुपए से शुरू
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …