अंबिकापुर,@रज़ा यूनिटी फाउंडेशन हॉस्पिटल में आए हुवे मरीज़ के परिजन और मुसाफिरों के लिए कर रहे हैं सेहरी व इफ्तार की व्यवस्था

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,21 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    अल्पसंख्यक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन जिला सरगुजा की जानिब से मुसाफिरों और हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनो के लिए माहे रमज़ान मे सेहरी व इफ्तार का इंतज़ाम किया जा रहा है जि़ला हॉस्पिटल अम्बिकापुर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर मौजूद लोगों के लिए संगठन के लोगों के द्वारा संपर्क कर प्रतिदिन लोगों को सेहरी व इफ्तार पहुंचाया जा रहा है। रजा यूनिटी फाउंडेशन के जि़ला अध्यक्ष मंसूर आलम रजवी की अगुवाई में इस कार्य को किया जा रहा है वहीं शेख आमीन हुसैन, मुहम्मद नूर, समीर खान, मतलूब हुसैन, रकीब गुलज़ार रिंकू, अख्तर अली, इकबाल मंसूरी, आरिफ रंगरेज़, वगैरह भी लगातार इस कार्य को कर रहे हैं जिससे की मरीजों के परिजन को सहूलत मिल रही है रज़ा यूनिटी फाउंडेशन जि़ला सरगुजा ने गरीबों वजरूरतमंदों के लिए नए कपड़े और जरूरत के सामान का भी इंतज़ाम किया है वहीं बारह साल से कम उम्र के रोजेदार बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ईद बाद (नन्हें रोजेदार) कार्यक्रम का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया है ।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply