अंबिकापुर@ध्यान से मन शांत और एकाग्रता से शरीर रहता है उर्जावान

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,21 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
    राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में गुरुवार को एक कृषि छात्रों के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास पर आयोजित समीनार का आयोजन किया गया। जिसमें राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एसके सिन्हा द्वारा लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन के महाा के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया तथा यह भी बताया कि छात्र कैसे समय का सदुपयोग कर सफल हो सकते हैं। इसके उपरांत कुमारी विद्या दीदी निदेशक ब्रह्य कुमारी ईशवरीय विश्वविद्यालय द्वारा व्यक्तित्व विकास में योग और ध्यान के महत्व को बताया गया साथ ही साथ यह बताया की ध्यान से मन शांत और एकाग्रता शरीर उर्जावान रहता है। जिससे सकारात्मक सोंच उपन्न होती है। राम कुमार सिंह सह निदेशक खेल विभाग ने स्वस्थ शरीर का महत्व युवा जीवन में किस प्रकार होता है इस विषय में बताया एवं यह भी बताया की खेल एवं व्यायाम से शारीरिक, बौधिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ एकता की भावना से ही हमारे समाज का उत्थान संभव है। ज्योति माला सिंह, मनोवैज्ञानिक होली क्रास हॉस्पिटल द्वारा जीवन में तनाव से मुक्ति के उपायों के विषय में चर्चा की एवं छात्रों को तनावमुक्त जीवन के फायदे भी बताए। डॉ. वीके सिंह, प्राध्यापक सस्य विज्ञान विभाग द्वारा छात्रों को कुशल नेतृत्व के बारे में अवगत कराया और यह बताया गया की जीवन में आगे बढऩे के लिए अनुशासन कितना आवश्यक है। उसके उपरान्त डॉ. पीके जायसवाल प्राध्यापक, कृषि विस्तार द्वारा सोशल मीडिया का छात्रों के शैक्षणिक जीवन में महत्व के विषय में प्रकाश डाला गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीलम चैकसे, सह-प्राध्यापक द्वारा दिया गया। मंच का संचालन डॉ. रंजीत कुमार सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के अधिकारी डॉ. केएल. पैकरा, डॉ. पीके भगत, डॉ. आरएस सिदार, डॉ. एसआर दुबोलिया, किरण तिग्गा, डॉ. अरुण नायक, अखिलेष कुमार लकड़ा, विकास कुमार, डॉ. आर्यमा भारती, जयंत कुमार राजवाड़े, यमलेश कुमार, डॉ. हरिश कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply