अंबिकापुर,@आईजी ने बोले…चेक पोस्टों की मैनिटरिंग स्वयं समय-समय करेंःएसपी-

Share


संवाददाता –
अंबिकापुर,21 मार्च 2024 (घटती-घटना)।
कानून व्यवस्था एवं उपलध बलों के संबंध में आईजी अंकित गर्ग ने गुरुवार को पुलिस को-आर्डिनेशन सेंटर में बैठक ली। समीक्षा के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में बलों की आपूर्ति को पूर्ण करने व आने वाले केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाएं, व्यवस्था, संसाधनों तथा फोर्स को मतदान केंद्र व मतगणना स्थल पर डेप्लॉयमेंट से संबंधित विभिन्न विषयों में विस्तृत चर्चा की गई। आईजी ने आदर्श आचार संहिता एवं होली त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रक्षित केंद्र में पर्याप्त बल रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं रेंज के जिला इकाइयों में उपलध जिला बल, छाीसगढ़ सशस्त्र बल व नगर सेना के बलों के बारे में जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आने वाले होली त्योहार को देखते हुए आप अपने इकाई में अधिक से अधिक संख्या में बल रिजर्व में रखें। ताकि समयानुसार आकस्मिकता की स्थिति में वीआईपी आगमन, कानून व्यवस्था हेतु उपरोक्त बल को ड्यूटी लगाने में सुगमता हो। इस दौरान आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया कि जिला मुख्यालय एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में बने चेक पोस्टों की मैनिटरिंग स्वयं समय-समय पर करते रहें। साथ ही पर्याप्त बल लगाने व चौकसी बढक¸र संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी बनाएं रखने के लिए जवानों को निर्देशित करें। किसी भी प्रकार की कोई अवैध वस्तु पाए जाने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में आरिफ शेख आईजी छसबल उार क्षेत्र सरगुजा, उमनि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एमआर आहिरे, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर चंद्र मोहन सिंह, एवं राजेश पाण्डेय संभागीय सेनानी नगर सेना अम्बिकापुर, पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, 18 वीं वाहिनी मनेंद्रगढ़, सेनानी 10 वीं वाहिनी छसबल सिलफिली, पीटीएस मैनपाट, डिप्टी कमांडेंट 12 वीं वाहिनी रामानुजगंज के अलावा ,शिव कुमार कठौतिया सेनानी कमांडेंट नगर सेना, संजय कुमार गुप्ता सेनानी कमांडेंट नगर सेना, तृप्ति सिंह राजपूत रक्षित निरीक्षक सरगुजा मौजूद रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply