बोले- फर्जी सब चले गए असली अब मैदान में
अलीराजपुर,21 मार्च 2024(ए)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं के बारे में बड़ा बयान देते हुए उन्हें कचरा बताया है। भूरिया ने यह बात जोबट भगोरिया कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही।
पूर्व केंद्रीय मंत्री भूरिया ने कहा कि फर्जी सब चले गए है, अब असली कांग्रेसी नेता मैदान में है। वहीं पिछले दो दिनों से रतलाम लोकसभा से कांतिलाल भूरिया का टिकट फाइनल होने की बधाई के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। जिसे सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में बैठक चल रही है और शाम तक नामों की घोषणा हो जाएगी। साथ ही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है, जनता कांग्रेस को चाहती है और कांग्रेस को आशीर्वाद जरूर मिलेगा।
